• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


वर्ल्ड कप के दौरान चीयरिंग करते हुए कार्तिक आर्यन ने गंवाई अपनी आवाज, हुआ ये सपना सच

Updated : Mon, 19 Dec 2022 04:21 PM

कतर में हुए फीफा वर्ल्डकप का खुमार आम जनता से लेकर बॉलीवुड सितारों पर भी चढ़ता दिखाई दिया। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हुए मैच में दीपिका पादुकोण से लेकर रणवीर सिंह और वरुण धवन सहित कई सितारे फुटबॉल प्लेयर लियोनेल मेस्सी की जीत के लिए हूटिंग करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान कई सितारे ऐसे भी रहे, जो इस ऐतिहासिक मैच को देखने और अपने पसंदीदा फुटबॉलर को सपोर्ट करने के लिए कतर के स्टेडियम में लाइव मौजूद रहे। इन्हीं एक्टर्स में से एक हैं कार्तिक आर्यन भी, जिनका फीफा वर्ल्ड कप लाइव देखने का सपना ही सिर्फ पूरा नहीं हुआ, बल्कि अपने पसंदीदा प्लेयर मेस्सी की जीत के लिए हूटिंग करते हुए उन्होंने अपनी आवाज भी गंवा दी।

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन ने हाल ही में कहा, 'ये सबसे ज्यादा शानदार अनुभव था ये मैं कह सकता हूं। फीफा वर्ल्ड कप को फाइनल लाइव देखना मेरी बकेट लिस्ट में से एक सपना पूरा होना है और मैं खुश हूं कि मैंने सबसे बेहतरीन गेम देखा। उस मैच के समय मेरे अन्दर रोलरकोस्टर वाली भावनाएं चल रही थीं। मुझे लगता है मेरे ही नहीं, बल्कि हर किसी के अंदर वही चल रहा था। फुटबॉल का शहजादा मेस्सी का क्राउन किसी भी एक बड़ी फिल्म के क्लाईमेक्स से कम नहीं था और यही देखना सुख देने वाला था। ऐसे बड़े-बड़े लीजेंड लोगों को हमेशा कुछ सीखने को मिलता है और कल की रात तो बिलकुल ही ऐतिहासिक थी'।