• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


केबीसी के इतिहास में पहली बार एक्सपर्ट ने दिया गलत जवाब, कंटेस्टेंट ने गंवाये 6 लाख 40 हजार

Updated : Fri, 16 Dec 2022 11:40 AM

टीवी का फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का हर सीजन अपने आप में काफी शानदार रहता है। इन दिनों केबीसी जूनियर्स काफी चर्चा में बना हुआ है। शो में 8 साल से 15 साल तक के छात्र हिस्सा ले सकते हैं। इस शो में अब तक देश के कोने-कोने से कई खास छात्र हॉट सीट पर बैठ चुके हैं, लेकिन इस सीजन केबीसी के मंच पर जो देखने के मिला वो अब तक के इतिहास में कभी देखा गया। आपको जानकर हैरानी होगी की इस शो पर पहली बार कोई कंटेस्टेंट एक्सपर्ट की वजह से जीती हुई रकम हार गया। यकीन नहीं हो रहा है ना आपको, लेकिन ये सच है। शो में आया एक कंटेस्टेंट एक्सपर्ट की वजह से 6 लाख रुपये जीत कर नहीं ले जा सका। आइए जानते हैं वो क्या था वो सवाल, जिसका जवाब खुद एक्सपर्ट ने ही गलत दे दिया।

केसीबी जूनियर्स में कनार्टक से आए दिवित भार्गव पहुंच को बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। दिवित ने अपने खेल से हर किसी को इंप्रेस किया। लेकिन जब वो एक सवाल पर अटके तब उन्होंने एक्सपर्ट की मदद लेनी चाहिए। बता दें कि दिवित का यही फैसला उन पर भारी पड़ गया। 10 साल के दिवित भार्गव शो में अच्छा खेल रहे थे पर मामला 6,40,000 के सवाल पर आकर अटक गया। ऐसे में दिवित ने एक्सपर्ट की मदद लेने का फैसला किया।