साढ़े तीन लाख छात्रों की परीक्षा पर संकट, जनवरी में होने वाली हैं परीक्षाएं, नहीं है एजेंसी
Updated : Wed, 14 Dec 2022 05:10 PM

डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में समस्याओं का अंबार है। एक समस्या खत्म नहीं होती तो दूसरी खड़ी हो जाती है। पहले से ही देरी से चल रहे सत्र की जनवरी अंत में होने वाले परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय के पास कोई एजेंसी नहीं है। लगभग साढ़े तीन लाख छात्रों की परीक्षाओं पर संकट है।
विनय पाठक पर लगे आरोपों में हुई अजय मिश्रा की गिरफ्तारी
विश्वविद्यालय में परीक्षा संबंधी कार्य डेविड की एजेंसी डिजिटेक्स टेक्नोलाजिज इंडिया प्राइवेट संभाल रही थी।इस एजेंसी से 2021-2022 सत्र तक का अनुबंध था। डेविड की एजेंसी इस सत्र की ही सभी परीक्षाओं का जिम्मा उठाएगी यानी जब तक पुन: परीक्षाएं नहीं हो जातीं और उनका परिणाम नहीं आ जाता, तब तक का सारा काम डेविड की एजेंसी संभालेगी।सत्र 2022-23 के लिए अजय मिश्रा की एजेंसी एक्सएलआइसीटी से अनुबंध किया गया है।पर प्रो. विनय कुमार पाठक पर लगे आरोपों और मुकदमे के बाद अजय मिश्रा की गिरफ्तारी हो गई। इससे एजेंसी विवादों में है। उसके खिलाफ एसटीएफ की जांच भी चल रही है। विश्वविद्यालय जनवरी अंत या फरवरी की शुरुआत में सेमेस्टर परीक्षाएं घोषित कर चुका है।