• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


देह व्यापार से मुक्त कराई किशोरी तीन महीने की गर्भवती

Updated : Wed, 14 Dec 2022 10:34 AM

आगरा में ताजगंज इलाके से देह व्यापार करा रही कथित मौसी के कब्जे से मुक्त कराई किशोरी को कानपुर भेजा जा सकता है। बरामद किशोरी ने पुलिस से खुद को गर्भवती बताया है। पुलिस उसके चिकित्सीय परीक्षण के बाद उसे न्यायालय में प्रस्तुत करेगी। उसे कानपुर किशोरी गृह भेजा जा सकता है। वहीं, पुलिस को मामले में किशोरी के कथित मामा की भी तलाश है।

कथित मौसी को किया था गिरफ्तार

ताजगंज इलाके में किशोरी से देह व्यापार कराने की सामाजिक संस्था की सूचना पर पुलिस ने शनिवार को छापा मारा था। मौके से किशोरी को बरामद किया था। उसकी कथित मौसी को भी गिरफ्तार किया गया। कथित मौसी और मामा के खिलाफ अभियोग अनैतिक देह व्यापार अधिनियम, दुष्कर्म, आपराधिक षड़यंत्र एवं पाक्सो एक्ट की धारा के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। मौसी को पुलिस जेल भेज चुकी है।