पांचवीं के छात्र का शव पेड़ पर लटका मिला, स्वजनों ने जताई हत्या की आशंका
Updated : Wed, 14 Dec 2022 10:31 AM

आगरा में कागारौल के बिसहरा में पांचवी कक्षा का छात्र पेड़ से फंदे पर लटका मिला। छात्र के पैर जमीन पर टिके हुए थे। स्वजन ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
पांचवीं का छात्र है मयंक
बिसहरा गांव निवासी 13 वर्षीय मयंक पुत्र गोविंद पांचवीं कक्षा का छात्र था। गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ता था। वह मंगलवार की शाम को लगभग साढ़े पांच बजे घर से अपने श्चान को टहलाने के लिए लेकर गया था। कई घंटे बाद नहीं लौटा तो स्वजन ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। उन्हें गांव के बाहर अपने खेत के पास छात्र का शव एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला। बेटे का शव देख परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीण मौके पर जुट गए।
स्वजन ने मौके पर पहुंची पुलिस को बताया कि छात्र घर से गले में सफेद रंग की साफी डालकर अाया था। जबकि उसके गले में किसी अन्य कपड़े का फंदा कसा हुआ था। गले जो साफी डाल रखी थी, वह घटनास्थल के पास ही कुछ दूर पड़ी हुई थी। स्वजन ने आरोप लगाया कि मयंक की हत्या करने के बाद उसके शव को वहां फंदे से लटकाया गया है। उसके दोनों पैर जमीन पर टिके हुए थे।