• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


पहले करोड़ों रुपये की लागत से बनाए E-Toilet , अब लटक रहे ताले

Updated : Tue, 13 Dec 2022 04:58 PM

आगरा स्मार्ट सिटी में 283 करोड़ रुपये से बने एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के 216 सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरे गलत लगे हुए हैं। इतना ही नहीं, 3.99 करोड़ रुपये से बने ई-टायलेट पर ताला लटका है। आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शहरभर में 1226 कैमरे लगाए गए, इन्हें एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा गया है।

करोड़ रुपये से बने सात ई-टायलेट बंद

स्मार्ट सिटी के रिकार्ड के अनुसार, 216 सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। ताजगंज क्षेत्र में 115 सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। उधर, एरिया बेस्ड डेवलपमेंट (एबीडी) के तहत ताजमहल के आसपास के क्षेत्रों में 3.99 करोड़ रुपये से आठ ई-टायलेट्स बनाए गए। इनमें से एक ई टायलेट को मेट्रो के निर्माण कार्य के दायरे में होने के चलते हटा दिया गया। इन ई टायलेट का रखरखाव कर रही सैमटेक क्लीन एंड क्लियर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद से बिजलीघर, ताजगंज क्षेत्र में बने सात ई टायलेट पर ताला लटका हुआ है।