• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


राज्य कर विभाग की छापेमारी से उड़ी व्यापारियों की नींद

Updated : Tue, 13 Dec 2022 04:54 PM

राज्य कर विभाग की कार्रवाई ने व्यापारियों की नींद उड़ा दी है। यह कार्रवाई, अधिक टर्नओवर होने के बाद भी कम लाभ दिखाने वाले व्यापारियों से कर जमा कराने और विभागीय पंजीकरण कराने के लिए की जा रही है। सोमवार को टीम ने छापेमारी नहीं की, लेकिन रूटीन जांच जारी रही और इसके चलते शहर के कई बाजार बंद रहे। राज्य कर विभाग ने छोटे व्यापारियों और बिरयानी के ठेलों पर भी छापेमारी की थी। वहीं यूपीआइ के माध्यम से बड़े लेन-देन करने वाले कारोबारियों के खाते भी खंगाले गए थे।

इस जांच से व्यापारियों में दहशत का महौल है। डर के कारण सोमवार को खुलने वाले शाहगंज और सदर भट्टी बाजार भी बंद रहे। बेलनगंज और फतेहाबाद में टीमों की पहुंचने की सूचना पर कई व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दीं थी। राज्यकर विभाग की टीम द्वारा सर्वे और छापेमारी के विरोध में व्यापारियों का आक्रोश भड़का हुआ है। तीन दिन से लोहामंडी क्षेत्र, सिकंदरा, सेवला, ताजगंज सहित दूसरे क्षेत्र के बाजार आंशिक रूप से ही खुल रहे थे। अपर आयुक्त ग्रेड वन अजय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को विभाग ने अभियान नहीं चलाया बल्कि रूटीन जांच की है। छापामारी बंद करने के अभी कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं, अभी अभियान चलता रहेगा।