भुगतान न होने के कारण सर्वर डाउन, शैक्षणिक काम पड़े ठप
Updated : Tue, 13 Dec 2022 04:52 PM

डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र परेशान हैं। विद्यार्थी ना तो विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख पा रहे हैं और न ही डिग्री व अंकतालिका के लिए आवेदन कर पा रहे हैं। इसका कारण विश्वविद्यालय द्वारा सर्वर का भुगतान न करना है, जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट चार डोमेन डीबीआरएयू डाट ओआरजी, डाट एसी डाट इन, डीबीआरएयूएएईएमएस डाट इन व, डीबीआरएयूआनलाइनसर्विसेज डाट इन से संचालित है। दो डोमेन विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट यानि डाट ओआरजी और डाट एसी डाट इन के हैं। इस समय सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट के मुख्य पेज खुल रहे हैं।
परीक्षा आवेदन, परिणाम सहित अन्य शैक्षणिक गतिविधियां व एग्जामिनेशन मानिटरिंग सिस्टम डीबीआरएयूएएईएमएस डाट इन से संचालित होते हैं। इन्हें खोलने पर लिखा आ रहा है- दिस साइट कांट बी रीच्ड। पिछले हफ्ते से यही संदेश छात्रों को वेबसाइट पर दिख रहा है। इस कारण से छात्र न तो अपने आवेदन की स्थिति जान पा रहे हैं और न ही परीक्षा परिणाम देख पा रहे हैं। पूर्व में हुए आनलाइन आवेदनों की प्रक्रिया भी बंद हो गई है। छात्र परेशान हैं और विश्वविद्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं। पिछले हफ्ते जारी हुआ एलएलबी, बीएएलएलबी का परिणाम भी छात्रों को नहीं मिल पाया है।