• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


बेशरम रंग गाना आते ही 'पठान' को लेकर शुरू हुआ बायकॉट ट्रेंड

Updated : Tue, 13 Dec 2022 04:40 PM

शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'पठान' को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए है। इस फिल्म के टीजर के बाद मेकर्स फिल्म के कई पोस्टर्स और फिल्म से जुड़ी जानकारी फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। इस फिल्म में शाह रुख खान पहली बार अपने रोमांटिक अवतार को छोड़कर दमदार एक्शन करते हुए दिखाई देंगे। ट्रेलर को रिलीज करने से पहले मेकर्स ने सोमवार को 'पठान' का पहला गाना 'बेशरम रंग' रिलीज किया। इस गाने में शाह रुख और दीपिका के बीच सेंसुअश केमिस्ट्री देखने को मिली। लेकिन इस गाने के रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड शुरू हो गया है।

इस गाने के रिलीज होने के बाद घंटे भर बाद ही सोशल मीडिया पर लोग शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म को ट्विटर पर बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। 'बायकॉट' पठान और 'बायकॉट बॉलीवुड फॉरएवर सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इस गाने में दीपिका पादुकोण के डांस मूव्स और उनके बिकिनी लुक की आलोचना कर रहे है। पठान को लेकर बायकॉट ट्रेंड चलाने वाले कई लोगों का ये भी कहना है कि बॉलीवुड वल्गैरिटी के साथ-साथ हिंसा को भी प्रमोट कर रहा है।