अरुणाचल के तवांग में फिर भिड़े भारतीय और चीनी सैनिक, 9 दिसंबर को हुई झड़प में दोनों पक्षों के जवान हुए घायल
Updated : Mon, 12 Dec 2022 05:02 PM

भारतीय सेना और चीनी सैनिकों के बीच एक बार फिर एलएसी के पास झड़प हो गई है। दोनों देशों की सेनाओं के बीच यह झड़प अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में हुई है। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है। सेना के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर इसकी पुष्टी की है। सेना के प्रवक्ता ने इस एक बायान जारी कर कहा कि दोनों सेनाओं के बीच झड़प नौ दिसंबर को हुई थी। इस दौरान भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों का दृढ़ता से मुकाबला किया। दोनों देशों की सेनाओं के बीच हुई इस झड़प में दोनों पक्षों के कई सैनिक घायल हो गए।
सेना के प्रवक्ता ने कहा कि झड़प के बाद दोनों पक्ष इलाके से तुरंत हट गए। इस घटना के बाद भारतीय कामांडर ने क्षेत्र में अमन और शांति बहाल करने के लिए अपने चीनी समकक्ष के साथ एक फ्लैग मीटिंग भी की। प्रवक्ता ने कहा, 'अरुणाचल प्रदेश में तवांग सेक्टर में एलएसी के पास कुछ इलाकों पर दोनों पर पक्ष अपने दावे के मुताबिक सीमा तक गश्त करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच का यह चलन साल 2006 से चल रहा है