RRR का विदेश में जलवा, रामचरण की फिल्म को दो कैटेगरी में मिला नॉमिनेशन
Updated : Mon, 12 Dec 2022 04:56 PM

एस एस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' की रिलीज को भले ही समय गुजर गया हो, लेकिन अब भी इस फिल्म का बोलबाला है। इंडिया के साथ-साथ दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस को हिलाने वाली राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म का विदेशों में जलवा अभी भी बरकरार है। कुछ समय पहले ही आलिया भट्ट की तेलुगु डेब्यू फिल्म जापान में रिलीज हुई है और ये फिल्म अब तक कई अवॉर्ड जीत चुकी है। अब हाल ही में एस एस राजामौली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इंटरनेशनल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड की दो अलग-अलग कैटेगरी में आरआरआर को नॉमिनेट किया गया।
साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म को दो कैटेगरी में इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड ने नामांकन मिला। इस फिल्म को बेस्ट नॉन इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म में और फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल गाने के लिए नॉमिनेट किया गया है। जिस तरह से दो अंग्रेजो की हुकूमत के खिलाफ दो क्रांतिकारियों की जिंदगी पर आधारित ये फिल्म दुनियाभर में अपनी सफलता का डंका बजा रही थी, उसे देखते हुए इस फिल्म को ऑस्कर में भेजने की मांग भी हुई थी, लेकिन उस अवॉर्ड फंक्शन में ऑफिशियल एंट्री बनने से ये फिल्म पीछे रह गई। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 से पहले इस फिल्म के लिए निर्देशन एस एस राजामौली को न्यूयॉर्क फिल्म क्रिटिक्स सर्कल बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला।