5000 पन्नों में विश्वविद्यालय के 5 सालों के प्रमुख घोटालों का कच्चा चिट्ठा, ये है लिस्ट
Updated : Sun, 11 Dec 2022 05:26 PM
विशेष कार्य बल (एसटीएफ) डा. भीमराव आंबेडकर विश्चविद्यालय में हुए घोटालों का कच्चा चिट्ठा जुटा रही है। एसटीएफ ने अब तक पांच वर्ष के दौरान विश्चविद्यालय में हुए कार्यों से संबंधित प्रपत्र जुटाए हैं। यह प्रपत्र करीब पांच हजार पन्नाें में हैं। इन प्रपत्रों में कालेजों को मान्यता देने, विश्वविद्यालय और उससे संबंधित कालेेजों में नियुक्तियां, फर्नीचर खरीद, स्टेशनरी खरीद, विश्वविद्यालय में कराए गए कार्य आदि शामिल हैं।
अगस्त में आया था बीएएमएस की कापियों का प्रकरण
अगस्त के अंतिम सप्ताह में में बीएएमएस की उत्तर पुस्तिका का प्रकरण सामने आया था। जिसके बाद एमबीबीएस की कुछ उत्तर पुस्तिकाओं का हस्तलेखन भी भिन्न पाया गया। शासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए एसटीएफ को पूरे मामले की जांच सौंपी थी। एसटीएफ की टीम सितंबर से सक्रिय हुई। एसटीएफ ने गोपालकुंज में कैंप कार्यालय बनाकर विश्वविद्यालय में हुए घोटालों से संबंधित प्रपत्र जुटाने का काम शुरू किया।