अब बढ़ जाएगी जिले में थानों की संख्या, आगरा कमिश्नरेट में खुलेंगे तीन नए थाने
Updated : Sun, 11 Dec 2022 05:22 PM

आगरा कमिश्नरेट में तीन नए थाने खुलेंगे। जिले से चार नए थानों का प्रस्ताव भेजा गया था। शनिवार को गृह विभाग ने ट्रांस यमुना, किरावली और बमरौली कटारा थाना बनाने की मंजूरी दे दी। बुंदु कटरा को मंजूरी नहीं मिली है। बमरौली कटारा किरावली पुलिस चौकी को उच्चीकृत कर थानों का दर्जा दिया जाएगा। साथ ही थानों के लिए नए पदों का भी सृजन किया जाएगा।
तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने भेजा था प्रस्ताव
तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जिले में चार नए थानों का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा था। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद प्रस्ताव शासन को भेजा गया। शासन ने तीन नए थाने खोलने की स्वीकृति दे दी है।जिसके बाद अागरा कमिश्नरेट में थानाें की संख्या 44 से बढ़कर 47 हाे जाएगी। नए थानों का क्षेत्रफल छोटा होने से पुलिस की सक्रियता दिखाई देगी।