• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


11 थानाें के इंस्पेक्टरों का ट्रांसफर, सैंया के एसीपी का तेहरा में बनेगा आफिस

Updated : Sat, 10 Dec 2022 12:30 PM

आगरा कमिश्नरेट के 11 थानों के प्रभारी निरीक्षकों को शुक्रवार को स्थानांतरित किया गया। नगर जोन के कई निरीक्षकों को पूर्वी आैर पश्चिमी जोन में स्थानांतरित किया गया है। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार को रकाबगंज से इरादत नगर, जसवीर सिह सिरोही को शाहगंज से डौकी, भानू प्रताप सिंह को सदर से पिढ़ौरा बनाया है।

इसी तरह प्रदीप कुमार को पुलिस लाइन प्रभारी निरीक्षक रकाबगंज, मनोज कुमार को खेरागढ़ से प्रभारी विधि प्रकोष्ठ, अनिल कुमार को पिढौरा से प्रभारी न्यायालय सुरक्षा, राजीव कुमार को नाई मंडी से प्रभारी आइजीआरएस सेल बनाया गया है। पुलिस लाइन से नीरज कुमार को प्रभारी निरीक्षक सदर, अपराध शाखा से समरेश सिंह को प्रभारी निरीक्षक शाहगंज और प्रभु दयाल को प्रभारी निरीक्षक नाई क मंडी बनाया गया है। सुमनेश कुमार को थानाध्यक्ष सैंया डौकी, नीलम राणा को थानाध्यक्ष सैंया प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र बनाया गया है। प्रेम सिह को थानाध्यक्ष इरादत नगर से प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ठ, राजबीर सिंह को थानाध्यक्ष मंटोला से थानाध्यक्ष खेरा राठौर व राजीव कुमार को थानाध्यक्ष खेरा राठौर से थानाध्यक्ष खेरागढ़ बनाया गया है।