• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


मदद के बहाने बदलते थे ATM कार्ड, 60 सेकेंड में खाता खाली, पेटीएम से ट्रांसफर करता था एमबीए पास शातिर

Updated : Sat, 10 Dec 2022 12:00 AM

गौतमबुद्ध नगर और मेवात के शातिर मदद के बहाने लोगों का एटीएम कार्ड बदल देते थे। पेटीएम मशीन के माध्यम से उनके खाते से 60 सेकेंड में रकम निकाल लेते थे। शातिरों को यह मशीन पेटीएम कंपनी का कर्मचारी उपलब्ध कराता था। पुलिस ने कर्मचारी समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनसे दो मशीन, रुपये और एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।

साइबर सेल में आई थी शिकायत

अपर पुलिस उपायुक्त अपराध डा. राजीव कुमार ने बताया कि साइबर सेल और पुलिस ने शाहगंज निवासी रामगोपाल ने पिछले महीने शिकायत की थी। उनका एटीएम कार्ड बदलकर शातिरों ने खाते से 1.70 लाख रुपये इलेक्ट्रानिक डेटा कैप्चर मशीन (ईडीसी)की मदद से निकाल लिए थे।साइबर सेल प्रभारी सुल्तान सिंह के नेतृत्व में विजय ताेमर, सनी, मनोज कुमार की टीम ने जांच के दौरान पाया कि ईडीसी मशीन के माध्यम से विभिन्न बैंक खातों में रकम भेजी गई थी। जिसके आधार पर शाहगंज थाने में अभियोग पंजीकृत किया गया था।