• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


आरबीएस पालीटेक्निक के प्राचार्य सस्पेंड, वित्तीय व प्रशासनिक अनियमितताओं के लगे आरोप

Updated : Sat, 10 Dec 2022 12:24 PM

बिचपुरी स्थित आरबीएस पालीटेक्निक का विवाद खत्म नहीं हो रहा है। शुक्रवार को प्रबंध समिति ने प्राचार्य को निलंबित करने के बाद कार्यवाहक प्राचार्य की नियुक्ति भी कर दी। यही नहीं, प्राचार्य के कमरे में ताले हटाकर नए कार्यवाहक प्राचार्य को बैठा भी दिया।

दो तारीख को हुआ था ये घटनाक्रम

इसी महीने की दो तारीख को प्रबंध समिति के निर्देश पर बलवंत विद्यापीठ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट की प्राचार्य ने पालीटेक्निक की कक्षाओं के अलावा प्राचार्य कक्ष पर ताले लगवा दिए थे। छात्रों को कक्षाओं से बाहर कर दिया गया था। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था।इस बारे में प्रबंध समिति का कहना था कि पालीटेक्निक अपनी इमारत में कक्षाएं संचालित न करके बीवीआरआइ की इमारत में कक्षाएं लगा रहे हैं जो अनुचित है।इस पर प्राचार्य डा. एमएस चौहान ने इसकी शिकायत शासन के अलावा डीएम और पुलिस आयुक्त को भी की थी। एसीएम तृतीय के सामने दोनों पक्षों के बयान भी हुए थे।