अमिताभ बच्चन ने जब दिलीप कुमार का ऑटोग्राफ लेने के लिए लगाई थीं दौड़
Updated : Sat, 10 Dec 2022 12:07 PM

दिवंगत फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के अमिताभ बच्चन बहुत बड़े फैन थे। वह उनसे मिलने के लिए हमेशा लालायित रहते थे। एक बार उन्हें बचपन में दिलीप कुमार से मिलने का अवसर मिला था।
अमिताभ बच्चन ने इस सुखद हादसे के बारे में अपने ब्लॉग में लिखा था
अमिताभ बच्चन ने इस सुखद हादसे के बारे में बताते हुए अपने ब्लॉग में लिखा था, 'मैं छोटा था और एक रेस्टोरेंट के बाहर खड़ा था, तभी वहां दिलीप कुमार आ गए। दिलीप कुमार को आते देख मैं उनसे ऑटोग्राफ लेना चाहता था लेकिन मेरे पास ऑटोग्राफ बुक नहीं थी। मैं दौड़कर अपने घर गया और ऑटोग्राफ बुक लेकर आया। इस बीच मुझे लगता रहा कि कहीं दिलीप कुमार चले न जाए लेकिन जब मैं वापिस होटल पहुंचा तो वह वहीं बैठे हुए थे। तब मैंने राहत की सांस ली। दिलीप कुमार किसी से बात करने में व्यस्त थे। मैंने इसी बीच ऑटोग्राफ की बुक उनके आगे बढ़ा दी। दिलीप कुमार ने उसे इग्नोर कर दिया और वह ऑटोग्राफ दिए बगैर चले गए।