अब्दु रोजिक और अंजलि अरोड़ा को किया गया सबसे ज्यादा सर्च, टॉप लिस्ट में नाम शामिल
Updated : Thu, 08 Dec 2022 01:25 PM

साल 2022 का अंतिम महीना है और इस साल को अलविदा कहकर नए साल की तरफ बढ़ने का समय आ गया है। हर साल की तरह इस साल यानी कि 2022 में गूगल ने टॉप सर्चिंग पर्सनालिटी की एक लिस्ट जारी कि है। इस लिस्ट में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हैं। बॉलीवुड की अभिनेत्री सुष्मिता सेन से लेकर कई अलग-अलग फील्ड्स की मशहूर हस्तियों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। बॉलीवुड हस्तियों में जहां सिर्फ सुष्मिता सेन ने गूगल टॉप सर्च लिस्ट में अपनी जगह बनाई है, तो वहीं बिग बॉस में नजर आ रहे तजाकिस्तान के अब्दु रोजिक और कंगना के शो लॉकअप में नजर आ चुकीं अंजलि अरोड़ा टॉप मोस्ट सर्च्ड लिस्ट में शामिल हैं।
गूगल टॉप 10 सर्चिंग पर्सनालिटी की लिस्ट में जहां अब्दु रोजिक सांतवें स्थान पर हैं, तो वहीं सोशल मीडिया इंफ्लुएन्सर अंजलि अरोड़ा को इसमें छठा स्थान मिला है। इसके अलावा इस लिस्ट में पहले नंबर पर पॉलिटिशियन नुपूर शर्मा, दूसरे नंबर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, तीसरे नंबर पर ब्रिटिश प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक, चौथे नंबर पर ललित मोदी, पांचवें नंबर पर सुष्मिता सेन और छठे और सांतवें नम्बर पर अंजलि अरोड़ा और अब्दु रोजिक है। आपको बता दें कि दोनों ही सोशल मीडिया स्टार हैं। इन दोनों की जब भी कोई वीडियो आती है, तो वह देखते ही देखते इंटरनेट पर खूब वायरल हो जाती है। सोशल मीडिया पर लोग इन दोनों पर प्यार लुटाने से पीछे नहीं रहते हैं।