• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


बस ड्राइवरों की आई शामत, अब सड़क पर खड़ा कर भरीं सवारियां तो पुलिस करेगी केस दर्ज

Updated : Wed, 07 Dec 2022 05:59 PM

हाईवे पर बुधवार से बसों को सड़क पर खड़ा कर सवारियों को भरा तो उनका चालान किया जाएगा। यातायात पुलिस द्वारा बुधवार से हाईवे समेत शहर के प्रमुख चौराहों पर व्यापक अभियान शुरू किया जा रहा है। जिससे कि हाईवे पर लगने वाले जाम की समस्या को खत्म किया जा सके।

पुलिस कमिश्नर ने बताई थी ट्रैफिक सुधार की प्राथमिकता

आगरा कमिश्नरेट के पहले पुलिस आयुक्त डाक्टर प्रीतिंदर सिंह ने दायित्व संभालने के बाद सड़कों पर यातायात का अनुशासन दिखाई देना अपनी प्राथमिकता बताई थी। हाईवे पर जाम का प्रमुख कारण रोडवेज और डग्गेमार बसाें द्वारा सड़क पर सवारियां भरना भी है। यातायात पुलिस ने हाईवे पर ऐसे स्थानाें को चिन्हित किया है। जिसमें सिकंदरा, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आइएसबीटी)के सामने, अबुल उलाह दरगाह के सामेन, वाटर वर्क्स चौराहा, रामबाग प्रमुख हैं। इसके अलावा बिजलीघर और ईदगाह चौराहा आदि हैं।