• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Aryan Khan ने की फिल्मी पारी शुरू करने की घोषणा, दिखाई नए प्रोजेक्ट की झलक, खुशी से गदगद हुए शाह रुख और गौरी

Updated : Tue, 06 Dec 2022 05:26 PM

शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान फिल्मों से दूर होते हुए भी हमेशा लाइम लाइट में बने रहते हैं। आर्यन की लाइफ स्टाइल से लेकर एजुकेशन तक, फैंस उनसे जुड़ी हर एक बात में बेहद दिलचस्पी रखते हैं। पिछले काफी समय से आर्यन के फिल्म करियर को लेकर खबरें मीडिया में चक्कर काट रही हैं। अब आर्यन ने खुद इस बात की घोषणा कर दी है कि वह जल्द अपना फिल्मी किरयर शुरू करने जा रहे हैं।

नहीं चलेंगे पापा शाह रुख की राह

आर्यन खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी शेयर की है कि वह लंबे समय से एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। आर्यन के पोस्ट को देखकर अनुमान लगाया जा रही है कि वह पापा शाह रुख खान की राह न चलकर हीरो नहीं, बल्कि बतौर डायरेक्ट अपनी फिल्मी पारी शुरू करने जा रहे हैं।

एक्शन बोलने का इंतजार नहीं कर पा रहें आर्यन

आर्यन खान ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की झलक शेयर करते हुए बताया कि वह प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट राइटिंग कर रहे थे, जो फाइनली पूरी होगी है और अब वह बस उस घड़ी का इंतजार कर रहे हैं जब उन्हें एक्शन कहने का मौका मिलेगा। आर्यन द्वारा शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि पूल टेबल पर शाह रुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज का क्लैपिंग बोर्ड रखा है। उसके पास में प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट रखी है, जिस पर लिखा है 'फॉर आर्यन खान' और साथ ही आर्यन का हाथ भी नजर आ रहा है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'राइटिंग का काम पूरा कर लिया है...एक्शन बोलने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं।'