• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


अक्षय कुमार करेंगे 'हेरा फेरी 3' में वापसी, कार्तिक के किरदार की छुट्टी

Updated : Mon, 05 Dec 2022 01:49 PM

हिंदी सिनेमा की पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हेरा फेरी' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। यह फिल्म बॉलीवुड के इतिहास की सबसे मनोरंजक फिल्मों में से एक है। पिछले दो महीनों से 'हेरा फेरी' की तीसरी फ्रेंचाइजी फिल्म चर्चा में बनी हुई है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि मेकर्स फिल्म का तीसरा पार्ट बनाने वाले हैं, लेकिन अक्षय कुमार के बिना। 'हेरा फेरी 3' के लिए सुनील शेट्टी और परेश रावल की कॉमेडी तो देखने को मिलेगी ही। लेकिन उनकी टीम में अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन के होने की खबर थी।

इस खबर पर काफी चर्चा हुई और खुद अक्षय कुमार ने कन्फर्म किया कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली, फैंस ने 'हेरा फेरी 3' को न देखने की बात कह दी। उनकी डिमांड रही कि राजू के किरदार को अक्षय कुमार से बेहतर और कोई नहीं निभा सकता। ट्विटर पर 'नो अक्षय नो हेरा फेरी' तक ट्रेंड होने लगा। ऐसे में राजू के किरदार मे अक्षय कुमार की लोकप्रियता और फैंस का क्रेज देखते हुए मेकर्स ने दर्शकों को एक गुड न्यूज दी है। ऐसी खबर सामने आई है कि 'हेरा फेरी 3' में अक्षय कुमार की अदायगी देखने को मिल सकती है।