3 DCP, 22 एसीपी की तैनाती, एडीशनल CP ने पाठा के जंगल में दस्यु सफाए को चलाया था अभियान
Updated : Sun, 04 Dec 2022 02:28 PM

आगरा कमिश्नरेट की कानून-व्यस्था को तीन जोन में बांटा गया है। आगरा कमिश्नरेट के पहले आयुक्त के रूप में डाक्टर प्रीतिंदर सिंह ने 29 नवंबर को दायित्व संभाल लिया था। शासन द्वारा शनिवार को जारी किए गए आदेश में शहर के तीन जोन में अधिकारियों की तैनाती स्पष्ट कर दी गई है। नगर जोन में पुलिस उपायुक्त के साथ छह एसीपी तैनात किए गए हैं। जबकि पूर्वी व पश्चिमी जाेन में पुलिस उपायुक्त के साथ चार-चार एसीपी की तैनाती की गई है। न्यू आगरा थाने को एसीपी ताज सुरक्षा के अधीनस्थ किया गया है। तीन जोन में बांटे गए जिले में कुल 22 एसीपी की तैनाती की गई है।
ये होंगे अधीनस्थ
- अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यातायात के अधीनस्थ एसीपी यातायात और एसीपी लाइंस होंगे।
- अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अपराध के अधीनस्थ् एसीपी अपराध व एसीपी महिला अपराध होंगे
- अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रोटोकाल के अधीनस्थ एसीपी सुरक्षा व एसीपी लेखा व कार्यालय होंगे।
- एसीपी कानून व्यवस्था
- एसीपी अभिसूचना
- मुख्य अग्निशमन अधिकारी
- सहायक रेडियो अधिकारी