• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Agra Fort में टूरिस्ट को मिलेगी डायरेक्ट एंट्री, टिकट विंडो की लंबी लाइन से नहीं जूझेंगे

Updated : Thu, 01 Dec 2022 01:28 PM

Aga Fort में आने वाले समय में पर्यटक सीधे प्रवेश पा सकेंगे। उन्हें टिकट विंडो पर लंबी लाइनों में लगे पर्यटको से नहीं जूझना पड़ेगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) स्मारक के बाहर बनी टिकट विंडो का हाल सुधारने जा रहा है। टिकट विंडो को उद्यान की दिशा में बनाया जाएगा। वहां पर्यटकों की लाइन लगने से आगरा किला तक पर्यटकों की सीधी पहुंच हो जाएगी।

अमर सिंह गेट से मिलती है एंट्री

आगरा किला में पर्यटकों को अमर सिंह गेट से प्रवेश मिलता है। सुरक्षा कारणों की वजह से करीब पांच-छह वर्ष पूर्व आगरा किला के अंदर स्थित टिकट विंडो को बाहर बनाने के साथ ही सुरक्षा जांच भी बाहर करना शुरू किया गया था। अमर सिंह गेट को जाने वाले रास्ते के दाईं तरफ टिकट विंडो बनी हुई हैं। यहां पर्यटकों के टिकट की लाइन में लगने की वजह से पर्यटकों को आने-जाने में परेशानी होती है। इस समस्या के समाधान को एएसआइ द्वारा इन दिनों टिकट विंडो की व्यवस्था को सुधारने का काम किया जा रहा है।