• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


सेंटर स्कूल में दस हजार से ज्यादा पदों के लिए भर्तियों की तैयारी, 5 से हो सकते हैं आवेदन

Updated : Thu, 01 Dec 2022 01:06 PM

शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। केंद्रीय विद्यालय संगठन कई हजार रिक्तियां जारी करने जा रहे हैं। संगठन ने फिलहाल आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, इस आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया के पांच दिसंबर से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

संगठन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन यह रिक्तियां शिक्षकों की प्राइमरी, टीजीटी और पीजीटी स्तर के साथ प्रधानाचार्य आदि पदों पर निकालेगा। इसमें संगीत शिक्षक के 11,627, प्रधानाचार्य के 247 और उप प्रधानाचार्य के 210 पद भी शामिल होंगे।

इन वर्गों में हो रही नियुक्ति की तैयारी

इस नियुक्ति में प्राइमरी शिक्षकों के 6606, टीजीटी के 3266, पीजीटी के 1442 और संगीत शिक्षक के 313 पद के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। पुस्तकालय के 366 के साथ वित्ताधिकारी के सात पद सहित अन्य वर्गों के भी आवेदन मांगे जाएंगे।

वेबसाइट पर रखें निगाह

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि संगठन राष्ट्रीय स्तर पर इन रिक्तियों को निकालने जा रहा है। इसलिए अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय संगठन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नजर बना कर रखें। संभवत: पांच दिसंबर से आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।