पहले चरण की 89 सीटों के लिए वोटिंग पूरी, तापी जिले में सबसे ज्यादा 72 प्रतिशत वोट पड़े
Updated : Thu, 01 Dec 2022 01:00 PM

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण का मतदान पूरा हो चुका है। कुछ सीटों पर मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला है तो कुछ सीटों पर सुस्त मतदान हुआ है। दूसरे चरण की 93 सीटों के लिए मतदान 5 दिसंबर को होगा. जबकि मतगणना की प्रक्रिया आठ दिसंबर को होगी।
चुनाव आयोग के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के पहले चरण में शाम 5 बजे तक रिकॉर्ड 56.88% मतदान हुआ। तापी में सबसे ज्यादा 72.32 वोटिंग हुई। पहले चरण का मतदान के लिए वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू हो गई थी। पहले घंटे में लगभग पांच फीसदी मतदान दर्ज किया जा चुका था, जबकि सुबह 11 बजे तक 18.95 फीसदी मतदान हुआ। कई पोलिंग बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी।
गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, पहले चरण में दक्षिण गुजरात और कच्छ-सौराष्ट्र क्षेत्र के 19 जिलों में 788 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों में 70 महिलाएं और 339 निर्दलीय हैं। 89 सीटों में से 14 अनुसूचित जनजाति और सात दलितों के लिए आरक्षित हैं।