शाह रुख खान ने शेयर किया पठान का नया पोस्टर, दमदार अंदाज में दिखें दीपिका और जॉन
Updated : Thu, 01 Dec 2022 12:47 PM

एक्टर शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) पूरे 4 साल बाद पर्दे पर एक बार फिर से वापसी करने को तैयार है। शाहरुख खान बहुत जल्द फिल्म 'पठान' (Pathaan) में नजर आने वाले हैं। इसी बीच शाह रुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पठान का न्यू पोस्टर शेयर किया है, जिसमें पहली बार शाहरुख, दीपिका और जॉन एक साथ नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर ने फिल्म को लेकर फैन्स के एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।
'पठान' के नए पोस्ट में एक साथ दिखी शाहरुख, दीपिका और जॉन
इस पोस्टर में शाहरुख खान बीच में नजर आ रहे हैं, उन्होंने बाथ में गन दिखाई दे रही है। वहीं उनके अगल बगल में जॉन और दीपिका भी बंदूक थामे नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर के में एक्टर ने लिखा- पेटी बांध ली है ? तो चलें ! बड़े पर्दे पर पठान के #55DaysToPathaan 55 दिन यशराज 50 के साथ मनाएं। फिल्म 25 जनवरी को हिन्दी समेत तमिल तेलुगु में रिलीज होगी। इस पोस्टर को चार अलग अलग भाषा में रिलीज किया है, जिसमे अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में