• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


मेट्राे का काम शुरू होने जा रहा आगरा−दिल्ली हाईवे पर, ट्रैफिक जाम में फंसने काे रहिए अब तैयार

Updated : Wed, 30 Nov 2022 04:18 PM

उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन (यूपीएमआरसी) की टीम मार्च-2023 से नेशनल हाईवे-19 पर मेट्रो का कार्य शुरू करेगी। सिकंदरा तिराहा, गुरु का ताल और आइएसबीटी स्टेशनों का निर्माण होगा। यह तीनों स्टेशन एलीवेटेड होंगे। मेट्रो ट्रैक तीन किमी लंबा होगा। यह नेशनल हाईवे-19 के डिवाइडर के ठीक ऊपर से होकर गुजरेगा। इसके तहत डिवाइडर के दोनों तरफ की एक-एक लेन पर बेरीकेडिंग की जाएगी। यह कार्य डेढ़ साल में पूरा होगा। तब तक शहर के लोगाें को यहां भी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ेगा। अभी ही गुरुद्वारा गुरु के ताल और सिकंदरा चाैराहा पर जाम की स्थिति बनी रहती है। मेट्रो का काम शुरू होने के बाद हालात और खराब हो सकते हैं।

उप्र मेट्रो रेल कारपोरेशन की टीम फतेहाबाद रोड के पैटर्न पर ही नेशनल हाईवे-19 पर एलीवेटेड मेट्रो ट्रैक का निर्माण करेगी। फतेहाबाद रोड पर तीन स्टेशन ताज पूर्वी गेट, बसई और फतेहाबाद रोड स्टेशन का निर्माण किया गया है। यह तीनों स्टेशन डिवाइडर के ठीक ऊपर बने हैं। इसके चलते स्ट्रीट लाइट के पोल को हटा दियागया है। कारपोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि नेशनल हाईवे-19 के डिवाइडर के ऊपर से मेट्रो ट्रैक गुजरेगा।