• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


तेज हवा चलने से घटा प्रदूषण का स्तर, देखिए आगरा में इलाकेवार एयर क्वालिटी इंडेक्स

Updated : Wed, 30 Nov 2022 12:47 PM

तेज हवा चलने की वजह से प्रदूषण के मामले में तो कुछ राहत मिली है। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को स्थिति में कुछ सुधार है। सुबह आगरा का औसत एक्यूआइ 138 रहा है, जबकि मंगलवार को ये 193 पर था। दरअसल अति सूक्ष्म कणों और सूक्ष्म कणों की अधिकता अब भी है। वातावरण में अन्य गैस भी तेजी से बढ़ रही हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार शहर में संजय प्लेस का एक्यूआइ सबसे अधिक 236 रहा, वहीं सबसे कम प्रदूषित इलाका दयालबाग का मनोहरपुर रहा, जहां एक्यूआइ 77 रिकॉर्ड हुआ है।