• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


शार्क टैंक के दूसरे सीजन से क्यों अशनीर ग्रोवर ने बनाई दूरी

Updated : Wed, 30 Nov 2022 12:26 PM

खुद के बिजनेस को बढ़ाने में दिलचस्पी रखने वाले छोटे-छोटे एंटरप्रेनर के साथ बिजनेस रियलिटी शो 'शार्क टैंक इंडिया 2' सोनी टीवी पर एक बार फिर से लौट रहा है। पहले सफल सीजन को देखते हुए मेकर्स इसका जल्द ही दूसरा सीजन ला रहे हैं। इस बिजनेस रियलिटी शो के अब तक कई प्रोमो सामने आ चुके हैं। शार्क टैंक इंडिया के इस नए सीजन में अशनीर ग्रोवर नजर नहीं आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो गलत भाषा के प्रयोग के कारण उन्हें दूसरे सीजन में नहीं लिया गया। अब हाल ही में खुद अशनीर ग्रोवर ने एक मीडिया बातचीत के दौरान ये बताया कि आखिरकार वह उन्होंने 'शार्क टैंक इंडिया' के सीजन 2 से दूरी क्यों बनाई।

भारत पे के एक्स को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर रहे अशनीर ग्रोवर इन दिनों अपनी ऑटोबायोग्राफी दोगलापन को लेकर चर्चा में हैं। इसी के प्रमोशन के दौरान Red FM से बातचीत के दौरान अशनीर ग्रोवर ने शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 को लेकर बात की। जब उनसे ये पूछा गया कि क्या वह इसलिए शो का हिस्सा नहीं बने क्योंकि चैनल उन्हें अफोर्ड नहीं कर पा रहा था, तो इसका जवाब हंसकर देते हुए उन्होंने कहा, ' अफोर्ड सिर्फ पैसे से नहीं होता, औकात से भी होता है'। आपको बता दें बीते साल कंपनी के अन्य पार्टनर से हुए विवाद के बाद अशनीर ग्रोवर को कंपनी छोड़नी पड़ी।