प्रीतिंदर सिंह ने संभाला आगरा के पहले कमिश्नर का पद
Updated : Tue, 29 Nov 2022 02:01 PM

पहले पुलिस आयुक्त commissioner of Agra डा. प्रीतिंदर सिंह ने आगरा जिले की कमान संभाल ली है। कुछ देर पहले उन्होंने पुलिस आयुक्त का चार्ज आगरा में संभाल लिया है। कुछ ही देर में प्रेसवार्ता कर वे पुलिस की प्राथमिकताएं साझा करेंगे।
बता दें कि वह शहर से लेकर देहात तक के चप्पे चप्पे से वाकिफ हैं। वर्ष 2004 बैच के आइपीएस अधिकारी डा. प्रीतिंदर सिंह पंजाब के रहने वाले हैं। उन्होंने पटियाला गवर्नमेंट कालेज से एमबीबीएस किया है। वह आइपीएस बनने के बाद सबसे पहले आगरा में ही एएसपी रहे थे। इसके बाद लखनऊ, सोनभद्र, ललितपुर, बागपत, सीतापुर, गौतमबुद्ध नगर समेत कई जिलों में एसपी और एसएसपी रहे।