• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


आगरा के आसमान में सुखोई के बाद चिनूक की उड़ान

Updated : Tue, 29 Nov 2022 01:57 PM

अनंत गहराइयों से भरा नील गगन, अथाह रहस्यों से भरा आसमान का चमन, उंचाइयां इतनी कि पार नहीं कोई कर पाए और इन ऊंचाइयों में रोमांचित करने की कला एेसी कि जो देखे वो दांतों तले उंगली चबा जाए। ताजनगरी युद्ध अभ्यास, सैन्य कला प्रदर्शन के लिए भी दुनिया भर में जानी जाती है। अब यहां दैवीय आपादाओं से निपटने के लिए देश दुनियां के प्रतिनिधि गहन मंथन करने पधारे हैं। इस मंथन में सहभागिता करने और अपना मार्गदर्शन देने के लिए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पहुंच चुके हैं।

बता दें कि आगरा एयरफोर्स स्टेशन में 28 से 30 सितंबर तक समन्वय-2022 आयोजित किया जा रहा है। इसमें विभिन्न सशस्त्र बलों और विभिन्न एजेंसियां के अधिकारी व विशेषज्ञ शामिल हो रहे हैं। समन्वय 2022 में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा CDS अनिल चौहान सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद हैं। भारतीय वायुसेना स्टेशन में फाइटर प्लेन सुखोई द्वारा हवाई करतब दिखाए गए। आगरा वायुसेना स्टेशन में आईएल 76, c-130j, an-32, सुखोई चिनूक विमान प्रचंड और नेवी का विमान डोनियर खड़े हुए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में भारतीय वायु सेना का बैंड और आकाशगंगा के टीम अपना करतब दिखा रही है। आकाशगंगा की टीम an-32 विमान से 1000 फीट से अधिक ऊंचाई से छलांग लगाएगी और पैराशूट की मदद से वायु सेना परिसर में उतरेगी।