मथुरा से लोगों के साथ चलकर आगरा आई लाश, पढ़ें क्या है आखिर पूरा मामला
Updated : Tue, 29 Nov 2022 01:54 PM

मथुरा के सुरीर से मंगलवार की सुबह एक लाश को परिवार के लोग साथ लेकर आगरा आ गए। उन्हें शक था कि युवक की हत्या की गई है। युवक के साथ के लोग स्वजन को लेकर घटनास्थल पर गए। इसके बाद थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।
गांव कराहरी थाना सुरीर जिला मथुरा निवासी 36 वर्षीय नीरज पुत्र भरत सिंह माली का काम करते थे। वह सिकंदरा के नगला चुचाना में किराए पर रहते थे। उनके साथ चचेरे भाई गजेंद्र भी रहते है। गजेंद्र ने बताया कि वह और नीरज अवधपुरी क्षेत्र में एक पेड़ की छटाई करने गए थे।
नीरज की पेड़ से गिर गया। साथ के लोग उसे एसएन इमरजेंसी लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गजेंद्र के अनुसार वह शव को लेकर गांव चला गया। स्वजन को शक हुआ कि नीरज की हत्या की गई है।
वह नीरज के शव को गाड़ी से लेकर आ गए। यहां पर साथ मे काम करने वाले लोग स्वजन को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी। जिसके बाद स्वजन शव को लेकर जगदीशपुरा थाने पहुंचे। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।