• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


दिसंबर में छह ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, 3 राशि वाले हो जाएं सावधान

Updated : Tue, 29 Nov 2022 01:43 PM

बस अब एक दिन बाद दिसंबर महीने की शुरुआत हो जाएगी.ये साल का आखिरी महीना ग्रह-नक्षत्रों की दृष्टि से देखा जाए, तो बेहद खास माना जा रहा है, आपको बता दें इस आखिरी महीने में ग्रहों की चाल बदलने से कुछ राशियों पर इसका असर देखने को मिल सकता है और ग्रह-गोचर किसी राशि के लिए शुभ होते हैं, तो किसी के लिए ये अशुभ माने जाते हैं, तो ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन-कौन से ग्रह राशि बदलने वाले हैं और किस राशि पर इसका असर देखने को मिल सकता है. 

दिसंबर में ये ग्रह करने जा रहे हैं राशि परिवर्तन
1- दिनांक 2 दिसंबर 2022 को सुबह 6 बजकर 34  मिनट पर बुध धनु राशि में गोचर करने जा रहा है.
2-दिनांक 5 दिसंबर 2022 को 10 बजकर 41 मिनट पर शुक्र धनु राशि में गोचर करने जा रहा है. 
3-दिनांक 16 दिसंबर 2022 को सुबह 9 बजकर 38 मिनट पर सूर्य धनु राशि में गोचर करने जा रहा है. 
4-दिनांक 28 दिसंबर 2022 को सुबह 4 बजकर 5 मिनट पर बुध मकर राशि में गोचर करने जा रहा है.
5-दिनांक 29 दिसंबर 2022 को दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर शुक्र मकर राशि में गोचर करने जा रहा है.
6-दिनांक 31दिसंबर 2022 को रात 12 बजकर 58 मिनट पर बुध धनु राशि में गोचर करने जा रहा है. 

इन राशियों में दिखेगा इसका असर

1- मिथुन राशि
दिसंबर में इस राशि में शुक्र के परिवर्तन होने पर इसका असर आपके जीवन में बाधा उत्पन्न कर सकती है. वहीं दूसरी तरफ सूर्य, बुध और शुक्र का राशि परवर्तन करने से इसका असर आपके आर्थिक और वैवाहिक जीवन में पड़ सकता है. ऐसे में आपको फिजूलखर्च करने से बचना होगा.

2-सिंह राशि
सिंह राशि वालों को दिसंबर के महीने में थोड़ा संभलकर चलने की आवश्यकता है, आपको नौकरी और रोजगार में परेशानियां आ सकती है. मन में थोड़ा नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए आपको दिसंबर के महीने में थोड़ा संभलकर चलने की आवश्यकता है. 

3-धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए दिसंबर का महीना थोड़ा मुश्किल भरा रहना वाला है.आपको खास सावधान रहने की आवश्यकता है. आर्थिक स्थिति पर थोड़ा असर देखने को मिल सकता है, इसलिए आपको दिसंबर में खास ध्यान रखने की आवश्यकता है.