• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


विवेक अग्निहोत्री ने नदाव लपिड को किया चैलेंज, कहा- झूठ बोला तो फिल्में बनाना छोड़ दूंगा

Updated : Tue, 29 Nov 2022 01:35 PM

द कश्मीर फाइल्स को IFFI 2022 के ज्यूरी हेड नदाव लपिड (Nadav Lapid) द्वारा वल्गर और प्रोपेगेंडा फिल्म बताए जाने पर फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने एक मंगलवार की सुबह एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था। अब उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया और नदाव लपिड पर भड़ास निकालते हुए उन्हें चैलेंज किया है। इसके साथ ही विवेक ने फिल्म मेकिंग छोड़ने की बात भी कही है।

द कश्मीर फाइल्स को लेकर विवेक अग्निहोत्री  ने 2 मिनट 28 सेकंड का वीडियो जारी करते हुए कहा, "कल IFFI गोवा में ज्यूरी के हेड ने द कश्मीर फाइल्स को प्रोपेगेंडा और वल्गर कहा। मेरे लिए यह कोई नई बात नहीं है क्योंकि ऐसी बातें तो सारे आतंकवादी संगठन, अर्बन नक्सल और भारत के टुकड़े-टुकड़े करने वाले लोग हमेशा से बोलते आए हैं।"

आतंकवादी नैरेटिव को सपोर्ट करते हैं 

विवेक ने आगे कहा, "मेरे लिए जो आश्चर्यजनक बात है वो ये है कि भारत सरकार द्वारा आयोजित भारत सरकार के मंच पर कश्मीर को भारत से अलग करने वाले आतंकवादी नैरेटिव को सपोर्ट किया और उस बात को लेकर भारत में ही रहने वाले कई भारतीयों ने उसका इस्तेमाल किया भारत के ही खिलाफ। आखिर ये लोग कौन हैं? ये लोग वही हैं जो, जब मैंने चार साल पहले कश्मीर फाइल्स को शुरू किया प्रोपेगेंडा बोल रहे थे।"