Traffic Rules का पालन करें ध्यान से, नहीं तो हो जाएगा लाइसेंस संस्पेंड, मथुरा के लोग सबसे ज्यादा लापरवाह
Updated : Mon, 28 Nov 2022 12:36 PM

अगर आप यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे है, तो सावधान हो जाइए। आपको तीसरी आंख (सीसीटीवी कैमरा) भी देख रही है। वहीं चेकिंग में पकड़े गए तो भी लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है। अब तक आगरा में 69 लाइसेंस सस्पेंड हो चुके हैं। आगरा मंडल में कुल 187 लाइसेंस विभिन्न आरोपों में सस्पेंड किए जा चुके हैं। इस कार्रवाई में और तेजी लाइ जा रही है। इसलिए यातायात नियमों का जरूर पालन करें।
यातायात नियमों को लेकर परिवहन विभाग सख्त है। चेकिंग के दौरान बार बार पकड़े जाने वालों के लाइसेंस निरस्त किए जा रहे हैं। अप्रैल से सितंबर माह के बीच छह माह में हुई कार्रवाई में आगरा में ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाना और नशे की हालत में खुद के साथ ही अन्य लोगों की जान को खतरे में डालने वालों के कुल 67 लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं। आरटीओ प्रवर्तन कपिलदेव ने बताया कि इस तरह से वाहन चलाने वालों के लाइसेसों को सस्पेंड करने की कार्रवाई में और तेजी लाइ जाएगी। ताकि लोगों को अहसास हो सके कि यातायात नियमाें का उल्लंघन करने का नतीजा क्या होता है।