• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार को करें बड़ के पत्तों का ये उपाय

Updated : Mon, 28 Nov 2022 12:22 PM

आज का जीवन सरल नहीं है। मोह माया की इस दुनिया में एक इंसान तमाम जिम्मेदारियों के बीच कई प्रकार के तनाव, भय, चिंता, संकट और कष्ट से घिरा रहता है। कई बार इससे मुक्ति के लिए यहां-वहां कोई न कोई रास्ता तलाश करता है। आज हम आपको हनुमान जी महाराज का ऐसा प्राचीन और चमत्कारी उपाय बताने वाले हैं जो पल भर में आपके सभी कष्ट दूर करेगा। आइये जानते हैं इस उपाय के बारे में

पूर्णिमा को सुबह स्नान करने के बाद बड़ के पेड़ से 11 या 21 पत्ते तोड़ लें। ध्यान रखें कि ये पत्ते पूरी तरह से साफ व साबूत हों। अब इन्हें स्वच्छ पानी से धो लें और इनके ऊपर चंदन से भगवान श्रीराम का नाम लिखें। अब इन पत्तों की एक माला बनाएं। माला बनाने के लिए पूजा में उपयोग किए जाने वाले रंगीन धागे का इस्तेमाल करें। अब किसी हनुमान मंदिर जाएं और हनुमान प्रतिमा को यह माला पहना दें। साथ में गुड़-चने का भोग लगाएं। इसके बाद राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।

जीवन में यदि कोई समस्या है तो उसका निवारण करने के लिए प्रार्थना करें। हनुमानजी को प्रसन्न करने का यह बहुत प्राचीन टोटका है।

पारद हनुमान जी का पूजन

मंगलवार घर में पारद (एक प्रकार की विशेष धातु) से बनी हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित करें। तंत्र शास्त्र के अनुसार पारद से बनी हनुमान प्रतिमा की पूजा करने से बिगड़े काम भी बन जाते हैं। पारद से निर्मित हनुमान प्रतिमा को घर में रखने से सभी प्रकार के वास्तु दोष स्वत: ही दूर हो जाते हैं। साथ ही, घर का वातावरण भी शुद्ध होता है। प्रतिदिन पारद हनुमान की पूजा से किसी भी प्रकार के तंत्र का असर घर में नहीं होता और न ही साधक पर किसी तंत्र क्रिया का प्रभाव पड़ता है। यदि किसी को पितृदोष हो तो उसे प्रतिदिन पारद हनुमान प्रतिमा की पूजा करनी चाहिए। इससे पितृदोष समाप्त हो जाता है।