• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


Aditya Dhar ने पत्नी यामी गौतम को किया बर्थडे विश, शेयर की एक्ट्रेस की खूबसूरत तस्वीरे

Updated : Mon, 28 Nov 2022 12:18 PM

एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) 28 नवंबर को अपना 34वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। सोशल मीडिया पर हर कोई उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा है। इसी बीच अब एक्ट्रेस के पति और डायरेक्टर आदित्य धर (Aditya Dhar) ने भी वाइफ को इंस्टाग्राम पर बर्थडे विश किया है।

आदित्य ने इंस्टाग्राम पर यामी की दो तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में यामी और उनकी बहन सुरीली नजर आ रही हैं जबकि दूसरी तस्वीर में यामी अकेले ही अपनी मिलियन-डॉलर स्माइल के साथ पोज दे रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- मेरी सबसे बड़े चीयरलीडर के लिए... आपके स्पेशल डे पर, मैं आपको अपना सारा लव, लक, हग्स और किसेस भेज रहा हूं। जन्मदिन मुबारक हो यामी, आप मेरे अल्टीमेट कोशुर कूर हैं।

यामी गौतम और आदित्य धर के प्यार की शुरुआत फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के सेट पर हुई थी। यामी इस फिल्म की एक्ट्रेस थी, तो वहीं आदित्य फिल्म के डायरेक्टर थे। फिल्म में एक साथ काम करते करते दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। इस कपल ने अपने प्यार की खबर किसी को न होने दी। सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 4 जून 2021 को दोनों ने शादी कर ली। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर सबको हैरान कर दिया था।