• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


FIFA World Cup का जुड़ाव आगरा से भी, यहां बनी शानदार ट्राफी करेगी विजेता खिलाड़ियों को रोमांचित

Updated : Sat, 26 Nov 2022 12:34 PM

कतर में हो रहे फुटबाल के महाकुंभ फीफा विश्वकप से आगरा का सीधा जुड़ाव हो गया है। इस विश्व स्तरीय आयोजन में यूरोप और अफ्रीका के विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी के साथ जो आकर्षक गिफ्ट दिया जाएगा, वह आगरा में बना होगा। इसे आगरा के कलाकार व कारोबारी ने तैयार किया है।

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में भले भारत के खिलाड़ी नहीं खेल रहे, फिर भी इसका आगरा से सीधा रिश्ता जुड़ गया है क्योंकि इसमें विजेता और उपविजेता टीम सहित अन्य खिलाड़ियों को देने के लिए गिफ्ट में जो कप और उसके बाक्स को तैयार किया गया है, वह आगरा में तैयार किया गया है। इसे तैयार किया है आगरा के ताजगंज निवासी कारोबारी अदनान शेख ने। वह बताते हैं कि हस्तशिल्प कारोबार और पच्चीकारी-नक्काशी के काम में उसका खानदान कई पीढ़ियों से जुटा है। समय के साथ कला को परिवार ने और निखारा। इसके साथ मार्डन टच देकर उसकी पुरानी खूबसूरती के साथ कला को देश-विदेश तक ले गए। इसे देखकर फीफा वर्ल्ड कप 2022 ​के लिए उन्हें विशेष ट्राफी और उसके बाक्स बनाने का काम उन्हें दिया गया है।