• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


नकली मोबिल आयल माफिया की 16 करोड़ की संपत्ति आगरा में जब्त

Updated : Sat, 26 Nov 2022 12:25 PM

नकली मोबिल आयल के माफिया शान मोहम्मद उर्फ शन्नों की संपत्ति शनिवार को गैंगस्टर एक्ट में जब्त करने की कार्यवाही की गई। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 16 करोड़ रुपये है।

आरोपित का नकली मोबिल आयल के कई मामले में नाम आया था। उसकी फाइल दबने का मामला इंटरनेट मीडिया में तूल पकड़ा था। मामला एसएसपी तक पहुंचने पर उन्हेांने इसे गंभीरता से लिया था। उन्होंने उसकी फाइल का खुद पता लगाया। सीओ छत्ता सुकन्या शर्मा ने बताया शनिवार को आरोपित शान मोहम्मद की संपत्ति गैंगस्टर एक्ट में जब्त करने की कार्यवाही की गई।