आगरा के पुलिस कमिश्नर हो सकते हैं इनमें से एक
Updated : Sat, 26 Nov 2022 12:20 PM

पहले से भी और ज्यादा एक्टिव, नये अधिकार और अधिकारों का विस्तार, अपराधियों पर पूरी तरह अंकुश। सुरक्षा इस तरह की कि ताजमहल की खूबसूरती देखने आने वाले पर्यटक भी अपने साथ मन में आगरा की सुरक्षित सी तस्वीर साथ ले जाएं। मुख्यमंत्र योगी आदित्यनाथ द्वारा आगरा में कमिश्नर प्रणाली को मंजूरी देने के बाद आने वाले कल का यही चित्र उभर रहा है। इस तस्वीर में किस कमिश्नर का चेहरा सबसे पहले फिट होगा अब इस पर चर्चा चल रही है।
पुलिस आयुक्त पद पर आइजी प्रवीण त्रिपाठी, रमित शर्मा, डा. प्रीतिंदर सिंह व अजय मिश्रा के नाम की चर्चा है। इनमें से किस नाम पर मुहर लगेगी या फिर अन्य नया नाम सामने आयेगा ये वक्त ही बताएगा। लेकिन सार ये है कि उम्मीद जागी है कि आने वाले दिनों में आगरा शहर अपराध मुक्त हो सकेगा।