• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


नकली दवा माफिया को लेकर पहुंची हिमाचल प्रदेश की टीम, फव्वारा मार्केट में मची खलबली

Updated : Fri, 25 Nov 2022 08:26 AM

हिमाचल प्रदेश के बद्दी में नकली दवाओं के साथ पकड़े गए मोहित बंसल निवासी रामकुंज कालोनी कमला नगर को लेकर शुक्रवार को टीम फव्वारा दवा बाजार पहुंची। यहां मोहित बंसल की एमएच फार्मा नाम से फर्म है। इसे स्थानीय औषधि विभाग की टीम ने सील कर दिया था, टीम फर्म में रखी दवाओं की जांच करेगी।

इस तरह था नेटवर्क

हिमाचल प्रदेश के बद्दी में पकड़े गए मोहित बंसल निवासी रामकुंज कालोनी कमला नगर अपनी फर्म एमएच फार्मा फव्वारा से 11 राज्यों में नकली दवाओं की सप्लाई कर रहा था। बददी में फैक्ट्री और गोदाम बना रखा था। वहां से कार से दवाएं आगरा लेकर आता था, एमएच फार्मा के नाम से बिल बनाकर ब्रांडेड कंपनियों की नकली दवा सप्लाई करता था। मगर, स्थानीय औषधि विभाग को भनक तक नहीं लगी। मोहित बंसल के साथ ही फव्वारा दवा बाजार के दवा कारोबारी और हाकर भी शामिल हैं। इस मामले में औषधि विभाग की टीम अपने स्तर से कोई जांच नहीं कर रही है।