• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


निर्यात शुल्क हटाने के बाद लोहे के दाम पर उतार−चढ़ाव का दौर, आगरा में अब ये है भाव

Updated : Fri, 25 Nov 2022 08:21 AM

लोहे के निर्यात पर शुल्क को हटाने के कारण स्थानीय बाजार में बड़ी उथल-पुथल हो गई है। केंद्र सरकार के निर्णय के तुरंत बाद ही स्थानीय बाजार में लोहे का दाम पांच रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गया। इससे लोहा व्यापारियों में बड़ा असंतोष था। मूल्यों में और इजाफा न हो इसलिए खरीद में तेजी हुई, लेकिन छह दिन बाद ही तीन रुपये प्रति किलोग्राम घट गए। फिलाहल दो रुपये प्रति किलोग्राम लोहे के दामों में उछाल है, लेकिन बाजार अभी भी अस्थिर बना हुआ है। वहीं आर्डर कर चुके व्यावसायी कराह रहे हैं, तो भवन निर्माण करा रहे लोगों के ऊपर भार बढ़ गया है। सरिया के दाम अब 58 से 65 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं।

लोहे निर्यात पर शुल्क था, जिसका बड़ी कंपनियां लंबे समय से विरोध कर रही थीं। सरकार ने निर्यात को बढ़ावा देने के लिए शुल्क हटाने का निर्णय लिया है, लेकिन इसका लाभ सट्टा माफिया उठा रहे हैं। उन्हाेंने बाजार को अस्थिर कर दिया है। लोहा व्यावसायी राजेश सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सरकार ने निर्णय लिया था, जिसके बाद शनिवार से दामों में पांच रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा कर दिया गया। इससे सरिया के दाम 61 से 68 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए थे। बाजार में मांग अधिक नहीं थी और दाम बढ़ने पर और घटी तो दामों को तीन रुपये प्रति किलोग्राम घटा दिया गया। अभी भी दामों को लेकर असमंजस बना हुआ है।