12 घंटे गलियों में घूमे 80 पुलिसवाले, फुटेज से मिला अपहणकर्ता मौसिम का सुराग
Updated : Thu, 24 Nov 2022 04:59 PM

ढाई वर्ष के मासूम की बरामदगी को आइजी रेंज नचिकेता झा और एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने चुनौती के रूप में लिया। मासूम की सकुशल बरामदगी के लिए उन्होंने थाना पुलिस के अलावा एसओजी, क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग और सर्विलांस टीम को लगाया था। आजमपाड़ा इलाके में सादे कपड़ों में 80 पुलिसकर्मी 12 घंटे तक गलियों में घूमते रहे। सीसीटीवी फुटेज की सुगबुगाहट से मिले सुराग की मदद से पुलिस अपहर्ता मौसिम तक पहुंच गई। आधी रात को टीम ने मासूम को सकुशल बरामद कर लिया।
सीसीटीवी देखकर अपहर्ता के रूट का लगा पता
एससपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि पुलिस ने सबसे पहले सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपहर्ता के रूट का पता किया। जिस जगह से बच्चा उठाया गया, वह पृथ्वीनाथ फाटक मुख्य सड़क से करीब एक किलोमीटर दूर था। बस्ती में कोई बाहरी व्यक्ति आकर बच्चे को अगवा करने का दुस्साहस नहीं कर सकता था। पुलिस मान रही थी कि अपहर्ता स्थानीय है। यदि बाहर का रहने वाला है तो उसका यहां आना-जाना रहा होगा। जिसके बाद पुलिस ने पूरा ध्यान आजमपाड़ा, दौरेठा और उससे जुड़ी आसपास की बस्तियों पर केंद्रित किया।