राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय ने जारी किए PLFS के आंकड़े, जुलाई-सितंबर के बीच बेरोजगारी दर रही 7.2 प्रतिशत
Updated : Thu, 24 Nov 2022 04:49 PM

जुलाई से सितंबर 2022 के दौरान देश में बेरोजगारी दर घटकर 7.2 प्रतिशत रही है। राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (NSO) ने गुरुवार को बताया कि पिछले वर्ष समान अवधि में देश में बेरोजगारी दर 9.8 प्रतिशत थी। बेरोजगारी दर देश के कुल श्रम बल में बेरोजगार व्यक्तियों के अनुपात को दर्शाती है। कोरोना संबंधी प्रतिबंधों के चलते जुलाई-सितंबर 2021 में बेरोजगारी दर ज्यादा थी।
बेरोजगारी दर में आई कमी
एनएसओ ने ताजा डाटा आवधिक श्रम बल सर्वे (PLFS) के आधार पर जारी किया है। एनएसओ ने कहा है कि कोरोना महामारी के बाद हो रही सतत आर्थिक रिकवरी के चलते श्रम बल भागीदारी अनुपात बढ़ा है, जिससे बीती तिमाही में बेरोजगारी दर में कमी आई है।