सर्दी के मौसम में इस मंदिर में बजरंग बली का रखते हैं विशेष ध्यान
Updated : Thu, 24 Nov 2022 04:45 PM

राजस्थान के कपड़ा नगरी भीलवाड़ा जिले में सर्दी दस्तक दे चुकी है. मौसम में बदलाव का असर यहां के मंदिरों में भी दिखने लगा है. भगवान की प्रतिमाओं को ऊनी वस्त्रों का चोला चढ़ाया जा रहा है. शहर के संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमानजी की प्रतिमा पर ऊनी वस्त्र का चोला चढ़ाया गया है. मंदिर के महंत महंत बाबू गिरी ने बताया कि सर्दी के सीजन में अलग-अलग ऊनी वस्त्रों का चोला भगवान की प्रतिमा पर चढ़ाया जाता है.
महंत बाबू गिरी ने बताया कि भगवान को सर्दी नहीं लगे, इसलिए बालाजी महाराज को ऊनी वस्त्रों का चोला चढ़ाया गया है. इसके अलावा सर्दी में बनने वाले व्यंजनों का भी भगवान के विशेष रूप से भोग लगाया जाता है. भगवान का गर्म कपड़ों का श्रृंगार देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है.