Richa Chaddha भारतीय सेना का अपमान कर बुरी फंसी, रवि किशन ने साधा निशाना
Updated : Thu, 24 Nov 2022 04:39 PM

भारतीय सेना को लेकर दिए बयान पर अब अभिनेता और सांसद रवि किशन ने प्रतिक्रिया दी है। फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वह अपने बयान को लेकर खेद जता चुकी है लेकिन यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है, जहां उनके खिलाफ मुंबई पुलिस में फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने शिकायत दर्ज कराई है। वहीं अक्षय कुमार ने भी उनके बयान की कड़ी निंदा की है। इस बीच सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है।
अब फिल्म अभिनेता और सांसद रवि किशन ने रिचा चड्ढा के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक ट्वीट किया है। इसके साथ उन्होंने लिखा है, 'आप देश की फौज का, उनकी ताकत का, उनकी शहादत कुर्बानी का मजाक उड़ा रही है देश में रहकर यही का खाकर यही कमाकर। आप जैसी सोच को क्या कहूं।