• Home
  • Wed, 12-Mar-2025

Breaking News


पश्चिमी हवा ने दी राहत, आगरा में घटा प्रदूषण

Updated : Wed, 23 Nov 2022 05:42 AM

पश्चिमी हवा ने वायु प्रदूषण पर हमला बोल दिया है। तेजी से बढ़ते वायु प्रदूषण से बुधवार को राहत मिली। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 166 से घटकर 97 पर पहुंच गया। अति सूक्ष्म कणों में भी तेजी से कमी आई है। शाहजहां गार्डन में एक्यूआइ 125 रहा जबकि दूसरे नंबर पर संजय प्लेस रहा। यहां का एक्यूआइ 115 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे कम एक्यूआइ मनोहरपुर में 56 रहा। उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी डा. विश्वनाथ शर्मा ने बताया कि अगर हवा तेज चलेगी तो अति सूक्ष्म कण में और भी कमी आएगी।