इसलिए खास है मार्गशीर्ष मास की शिवरात्रि, इस तरह पाएं जीवन के कष्टों से मुक्ति
Updated : Wed, 23 Nov 2022 05:32 AM

हर माह की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाता है और इस समय मार्गशीर्ष माह चल रहा है। भगवान शिव को समर्पित यह तिथि इस बार 22 नवंबर दिन मंगलवार को है। मासिक शिवरात्रि का व्रत परिवार के कल्याण और जीवन के कष्टों से मुक्ति के लिए रखा जाता है। इस शिवरात्रि का मार्गशीर्ष माह में पड़ने के कारण इसका महत्व और भी बढ़ गया है क्योंकि इस मास में शिवरात्रि का व्रत करने से मोक्ष की भी प्राप्ति होती है। ज्योतिष शास्त्र में मार्गशीर्ष मास में पड़ने वाली मासिक शिवरात्रि का महत्व बताते हुए कुछ उपाय भी बताए गए हैं। इन उपायों के करने से कष्टों से मुक्ति के साथ-साथ भगवान शिव का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है।
मार्गशीर्ष मास की शिवरात्रि के दिन व्रत करें और पूरे परिवार के साथ शिवलिंग का रुद्राभिषेक करें। रुद्राभिषेक के दौरान महामृत्युंजय मंत्र का जप कर रहें और रुद्राष्टकम स्तोत्र का पाठ करें। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है और जीवन के कष्टों से मुक्ति मिलती है।