घर में खड़ा था टैंकर, डीजल चोरी की सूचना पर पुलिस का छापा, मालिक को बुलाया
Updated : Tue, 22 Nov 2022 05:20 PM

आगरा में एत्मादपुर नगर पालिका कार्यालय के पास हाईवे स्थित एक मकान में खड़े टैंकर से डीजल चोरी होने की सूचना पर मंगलवार की सुबह पुलिस ने छापा मारा। घर में खड़े टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया। चालक से पूछताछ की तो उसने कहा कि रिश्तेदारी में रुका था। पुलिस मकान मालिक से पूछताछ कर रही है। इटावा में रहने वाले टैंकर मालिक को भी बुलाया है।
डीजल टैंकर से चोरी की मिली सूचना
प्रभारी निरीक्षक एत्मादपुर सर्वेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस को डीजल टैंकर से चोरी की सूचना मिली थी। जिस पर उसने हाईवे स्थित मोहल्ला सतौली निवासी शेरा कुमार के घर पर छापा मारा। वहां पर डीजल से भरा टैंकर यूपी 75बीटी 0034 मिला। पुलिस टैंकर कब्जे में लेकर मालिक को पूछताछ के लिए मकान मालिक शेरा को पकड़कर ले आई।