विवि की अजब कार्यप्रणाली, वित्त समिति से नहीं लिया अनुमोदन, रख लिए संविदा शिक्षक
Updated : Tue, 22 Nov 2022 05:18 PM

डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में कई समितियां बनी हुई हैं।विश्वविद्यालय से संबंधित हर काम का फैसला यही समितियां करती हैं।अंतिम फैसला कार्य परिषद में लिया जाता है, लेकिन विश्वविद्यालय ने संविदा शिक्षकों की नियुक्ति करने से पहले किसी भी समिति से इसका अनुमोदन नहीं लिया। यहां तक कि जून में हुई वित्त समिति की बैठक से भी इसका अनुमोदन नहीं लिया गया।
विद्या समिति में लिए जाते हैं फैसले
विश्वविद्यालय में वित्त समिति, विद्या समिति, भवन समिति और कार्य परिषद है। शैक्षिक फैसले विद्या समिति में लिए जाते हैं। वित्त समिति विश्वविद्यालय में होने वाले आय-व्यय के निर्णय लेती है और भवन समिति में निर्माण संबंधी निर्णयों को अनुमोदन मिलता है।